Breaking News
Home / देश दुनिया / भगवंत मान 3 अगस्त तक निलंबित, जांच कमेटी गठित

भगवंत मान 3 अगस्त तक निलंबित, जांच कमेटी गठित

add1bhagwat maan

 नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान मामले में  जांच कमेटी बना दी है। लोकसभा अध्यक्ष ने जांच कमेटी का फैसला आने तक भगवंत मान के संसद आने पर 3 अगस्त तक रोक लगा  दी है।
हालांकि कई सुरक्षा पर्तों को पारकर संसद में प्रवेश करने का एक वीडियो फिल्माने और इसे सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करने के मामले में संसद में हंगामा मचने के बाद मान ने माफी मांगी थी । उन्होंने कहा था कि वह इस तरह के कृत्य को दोबारा नहीं दोहराएंगे।
वहीं सुमित्रा महाजन ने भगवंत मान को कड़ी नसीहत दी थी और कहा था कि केवल माफी मांगने से समस्या का हल नहीं निकल सकता, यह संसद की सुरक्षा का मसला है।
लोकसभा अध्यक्ष ने  जांच कमेंटी का फैसला आने तक भगवंत मान के संसद आने पर 3 अगस्त तक रोक लगा  दी है।  शाम 5 बजे होगी भगवंत मान मामले की जांच कमेटी की पहली बैठक होगी।
भगवंत मान द्वारा वीडियो जारी करने के बाद उन पर संसद की सुरक्षा को जोखिम में डालने के आरोप लग रहे हैं।

Check Also

नमस्ते… लिखकर यूट्यूबर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मांगी फिरौती

हल्द्वानी। यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *