Breaking News
Home / breaking / BJP लीडर ने एमबीए छात्रा को गोली से उड़ाया, 3 दिन बाद अरेस्ट

BJP लीडर ने एमबीए छात्रा को गोली से उड़ाया, 3 दिन बाद अरेस्ट

जबलपुर. जबलपुर में बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा को एमबीए छात्रा वेदिका ठाकुर पर जानलेवा हमला करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी प्रियांश अपने दफ्तर में छात्रा को गोली मारने के बाद से रिवॉल्वर और सीसीटीवी फुटेज लेकर फरार हो गया था. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में छात्रा पर फायरिंग करना कुबूल किया है, लेकिन अभी तक वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. मामले में पुलिस की जांच पर भी सवाल उठ रहे हैं.

 धनवंतरी नगर चौकी इलाके में बीजेपी नेता के कार्यालय में हुए गोलीकांड के 3 दिन बाद पुलिस ने आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. उसे अंधमूक बायपास से गिरफ्तार किया गया है. 16 जून की दोपहर प्रियांश के दफ्तर में वेदिका मोबाइल बेचने के लिए पहुंची थी. यहां प्रियांश ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया था.
इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाकर फरार हो गया था. उसने घटनाक्रम के सबूत मिटाने के लिए दफ्तर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर और पिस्टल अपने कब्जे में ली और खून के धब्बे मिटा दिए थे.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस उसके दफ्तर में जांच के लिए पहुंची थी, लेकिन यहां पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिले. वारदात को अंजाम देने के बाद प्रियांश नरसिंहपुर जिले में छुपा हुआ था.
जब पुलिस ने लोकेशन के आधार पर घेराबंदी की तो वह अपनी कार छोड़कर फरार हो गया था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. इसी बीच प्रियांश को अंधमूक बायपास से गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूछताछ में प्रियांश ने वेदिका पर फायरिंग करना कुबूल किया है, लेकिन अभी तक गोली चलाने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.
मामले में पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास करती नजर आ रही है. इस घटना क्रम में कई सवाल अनसुलझे हैं. जैसे प्रियांश और वेदिका के बीच क्या रिश्ता है? वेदिका को प्रियांश ने गोली क्यों मारी? यदि प्रियांश के कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे तो वह डीवीआर लेकर क्यों भागा?
पूरे मामले में पुलिस की जांच सवालों के घेरे में नजर आ रही है. हाल ही में प्रियांश के सरेंडर करने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन अब उसे धनवंतरी नगर पुलिस चौकी से 1 किलोमीटर दूर गिरफ्तार करने की बात सामने आई है.

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …