News NAZAR Hindi News

BREAKING : 37 डिप्टी कलेक्टरों की बाल-बाल बची जान, दौड़ती ट्रेन की 4 बोगियों में लगी आग

 

 

 

ग्वालियर। दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस में आग लग गई। हादसा ग्वालियर के बिड़ला नगर स्टेशन के पास हुआ। अचानक ट्रेन के चार डिब्बों में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
जिस बोगी में आग लगी उसी बोगी में 37 डिप्टी कलेक्टर भी सवार थे, जो ट्रेनिंग से वापस लौट रहे थे। गनीमत रही कि वक्त रहते आग बुझा दी गई। रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

एपी एक्सप्रेस में सबसे पहले आग एसी कोच में लगी। इसके बाद आग ने दूसरी बोगियों को भी अपनी जद में ले लिया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ि‍यां मौके पर पहुंची। सभी यात्रियों के ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

 

रेलवे अधिकारियों की मानें तो आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। ट्रेन के अंदर रखा यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया है और जिन बोगियों में आग लगी उन्हें काटकर अलग किया गया है।