News NAZAR Hindi News

मध्यप्रदेश में शराबबंदी का ऐलान, चरणबद्ध होगी लागू

 

भोपाल। गुजरात और बिहार के बाद अब मध्य प्रदेश में शराबबंदी की तैयारी है। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा कर दी।

पूरे राज्य में चरणबद्ध तरीके से शराबबंदी लागू की जाएगी।  नमामी देवी नर्मदे- नर्मदा सेवा यात्रा के तहत नरसिंहपुर जिले के नीमखेड़ा इलाके में एक प्रोग्राम के दौरान शिवराज ने कहा कि पहले चरण में राज्य सरकार नर्मदा नदी के किनारे पांच किलोमीटर तक सभी शराब की दुकानें बंद कराएगी।

इसके अगले चरण में रिहाइशी इलाकों में शराब बंदी की जाएगी। शैक्षिक संस्थान और धार्मिक स्थान के आसपास की दुकानें बंद कराई जाएंगी।

साथ ही सरकार राज्य में नशा मुक्ति अभियान भी चलाएगी।

राजस्थान में भी उठ रही मांग

बीजेपी शासित राजस्थान में भी शराबबंदी की मांग जोर पकड़ रही है। वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ राज्य में जगह-जगह प्रोटेस्ट हो रहा है।

बता दें कि पिछले महीने भर से राज्य में जगह-जगह शराब बंद करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है.