भोपाल। राजधानी भोपाल में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक अपने परिवार के साथ सीएम हाउस के सामने पहुंच गया और हंगामा मचाते हुए आत्मदाह की धमकी देने लगा।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया हैं। बताया जा रहा हैं कि युवक ने एक सप्ताह पहले ही आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
श्यामला हिल्स थाना प्रभारी मदनलाल इगने ने बताया कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बिजली कंपनी में कार्यरत अरविंद मिश्रा नाम का एक युवक शुक्रवार को सीएम हाउस के सामने हंगामा करने लगा। युवक के साथ उसका परिवार भी था और वह आत्मदाह की चेतावनी देने लगा। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।
युवक का आरोप हैं कि बिजली कंपनी के महाप्रबंधक बीएस दांगी व सीके जैन उसे एक साल से वेतन न देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। उसका परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है। बच्चों की फीस जमा न होने से स्कूल से नाम काट दिया गया है। उसका आरोप है कि उसका एमपीईबी शिवपुरी से ट्रांसफर किया गया है, लेकिन अब तक ऑर्डर नहीं मिला।
कर्मचारी ने हफ्तेभर पहले ही भोपाल में मंत्रालय के बाहर जाकर फैमिली सहित आत्महत्या करने की धमकी दी थी। अरविंद बिजली कंपनी के अधिकारियों की प्रताडऩा से तंग आकर इच्छा मृत्यु की मांग कर चुका है।
उसने शिवपुरी कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव और एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी को शिकायत भी की थी। अरविंद ने चेतावनी दी थी कि वो 28 अक्टूबर को भोपाल जाकर अपने परिवार सहित मंत्रालय पर आत्महत्या कर लेगा। इसके बावजूद पुलिस विभाग सतर्क नहीं हुआ।