इंदौर। कोरोना महामारी से बचाव के लिए लागू कर्फ्यू के दौरान बेवजह घर से बाहर निकल रहे लोगों से सख्ती बरती जा रही है। इसी बीच इंदौर के समीप देपालपुर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूम रहे लोगों को तहसीलदार ने ऐसी सजा दी, जिसे देखकर सब हैरान रह गए। उनकी इस हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग उनके इस तौर-तरीके पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस बीच, मानवाधिकार आयोग इस पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है।
देखें वीडियो
तहसीलदार की इस हरकत ने पूरे प्रशासन को शर्मसार कर दिया है।ऐसे समय में जब लॉकडाउन में आम जनता को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वायरल वीडियो में में खुद तहसीलदार कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सजा के तौर पर ढोलक की ताल पर दंड-बैठक कराते नजर आए, वहीं बेकसूर लोगों पर लात बरसाते हुए नजर भी नजर आ रहे हैं।
इस मामले में देपालपुर विधायक विशाल पटेल ने तहसीलदार बजरंग बहादुर पर कार्रवाई की मांग की है और कहा कि यदि प्रशासन द्वारा तहसीलदार पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतरकर उनकी बर्खास्तगी की मांग करेंगे।