Breaking News
Home / breaking / सवारियों से भरी राजधानी एक्सप्रेस से ट्रक टकराया, जानिए फिर क्या हुआ

सवारियों से भरी राजधानी एक्सप्रेस से ट्रक टकराया, जानिए फिर क्या हुआ

झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर त्रिवेंद्रम से हजरत निजामुद्दीन की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस (12431) से एक ट्रक टकरा गया, जिससे ट्रक चालक की मौत हो गई। इस वजह से इस ट्रैक पर कम से कम तीन घंटे यातायात प्रभावित रहा।

ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं। रतलाम रेल मंडल के सूत्रों ने बताया कि सुबह छह बजकर 45 मिनट के आसपास यह हादसा हुआ। ट्रेन त्रिवेंद्रम से हजरत निजामुद्दीन की ओर जा रही थी, तभी मेघनगर स्टेशन के पास रेलवे कॉसिंग क्रमांक 61 पर रेत से भरा ट्रक फाटक तोड़ता हुआ ट्रेन की बी 7 और बी 8 बोगी से टकरा गया।

इस वजह से ट्रक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और दोनों बोगी पटरी से उतर गई। सूचना मिलने पर तकनीकी स्टाफ भी पहुंचा और उसने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया। सूत्रों ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उसका नाम सलीम बताया जा रहा है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …