Breaking News
Home / breaking / व्यापारी ने ट्रेन से पार्सल में ऐसा क्या भेजा कि RPF के उड़ गए होशहोश

व्यापारी ने ट्रेन से पार्सल में ऐसा क्या भेजा कि RPF के उड़ गए होशहोश

add kamal
जबलपुर। ट्रेनों में सफर करना अब किसी खतरे से कम नहीं है। हाल ही रेलवे नियमों के विरुद्ध एक व्यपारी ने ट्रेन में बारुद रखकर पार्सल बुकिंग कर दी। जिससे ट्रेन में लगभग दो हजार से ज्यादा लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसके बाद आरपीएफ के होश उड़ गए।

train 6

असल में रेलवे को गलत जानकारी देकर अवैध रूप से बारुद की पार्सल बुकिंग इटारसी के एक व्यापारी द्वारा की दी गई।

पार्सल की गई बारुद से बड़ा हादसा हो सकता था और हजारों लागों की जान भी जा सकती थी। रेलवे ने हार्ड पार्सल के नाम पर बारूद बुकिंग करने वाले व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

इटारसी निवासी कमल जैल पटाखे के व्यापारी हैं और उन्हेंने जबलपुर के माढ़ोताल सिविक सेंटर स्थित सिंघई ब्रदर्स से दीवाली के दौरान पटाखे खरीदे थे जिसका भुगतान उन्होंने नहीं किया था।

keva bio energy card-1

जब सिंघई बंधुओं ने रुपए भेजने की बात कही तो कमल जैन ने पैसे देने के बजाय 9 जनवरी को रेलवे से एक हार्ड पार्सल यात्री ट्रेन से बुक किया, जो कि 11 जनवरी को जबलपुर पहुंच गया।

रविवार को आरपीएफ एसआई अनिल कुमार झा अपने दल के साथ स्टेशन का निरीक्षण कर रहे थे, तभी पार्सल बुकिंग के पास एक बड़ा बैग रखा देखा।

जानकारी लेने पर पता चला कि यह बैग 11 जनवरी से लावारिस हालात में पड़ा है, जिसे लेने अभी तक कोई भी नहीं आया है। शंका होने पर उन्होंने जांच के लिए तत्काल डॉग स्क्वॉड बुलवाने के निर्देश दिए।

कुछ देर बाद जब डॉग स्क्वॉड दल पहुंचा तो जांच के बाद सबसे होश उड़ गए। पार्सल में 750 नग से अधिक के सुतली बम मौजूद थे। आरपीएफ ने कमल जैन के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। वहीं बमों को जब्त कर लिया गया है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …