सीहोर। जिला मुख्यालय पर एक बार फिर वाट्सअप ग्रुप चर्चाओं में आ गया है। इस बार एक शासकीय टीचर को मैसेज भेजना महंगा सौदा साबित हुआ है, उन्हें शिक्षा विभाग द्वारा निलबिंत कर दिया गया है।
शिक्षक अरुण व्यास ने शिक्षा विभाग के ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट कर दी गई जिसके चलते विभाग द्वारा शिक्षक को निलबिंत कर दिया गया है। डीईओ अनिल वैध ने कहा कि टीचर अरुण व्यास ग्राम मुंगावली के स्कूल में पदस्थ हैं और उसे सस्पेंड कर दिया गया है।