News NAZAR Hindi News

लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति पर जूते रखने पर बवाल, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) के पास स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति पर किसी ने जूते रख दिए, जिससे माहौल गरमा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और प्रशासन तथा सरकार को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया। कांग्रेस ने इस कृत्य को शास्त्री जी का अपमान बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसी बीच पुलिस ने बिड़ला मंदिर के सामने सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास रहने वाले 35 वर्षीय करन बैरागी को गिरफ्तार कर लिया है I आरोपी नशेड़ी है, वह बिना जूते के पार्क में घूमता हुआ आज शाम को लोगों को दिखा था, इसके बाद पुलिस में हुलिए के आधार पर उसे उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया है I
शनिवार शाम घटना का पता चलते ही कांग्रेस नेता बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और इस कृत्य के प्रति कड़ा विरोध जताया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिसने पाकिस्तान को धूल चटाई, जिसने ”जय जवान, जय किसान” का नारा दिया, उसकी मूर्ति पर जूते रखना घोर निंदनीय और अपमानजनक है।
मौके पर पहुंचे नेताओं ने शास्त्री जी की मूर्ति को पहले जूतों से मुक्त किया और फिर दूध से उसकी सफाई की। साथ ही, दोषियों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर देते हुए लिखा कि भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार के पास पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति पर जूतों की माला पहनाना घोर निंदनीय और अपमानजनक है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।
कांग्रेस नेता बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने मूर्ति से जूते हटाए और फिर पानी तथा दूध से मूर्ति की सफाई की। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि यह घटना शर्मनाक है और प्रशासन की उदासीनता को दर्शाती है। उन्होंने मांग की कि कमिश्नर कार्यालय के सामने हुई इस घटना की पूरी जांच की जाए और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।
इनका कहना है
अरेरा हिल्स भोपाल थाने के थाना प्रभारी मनोज पटवा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूतों की माला पहनाकर अपमानित करने की शिकायत  पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी करन बैरागी को अरेस्ट कर लिया गया है I