News NAZAR Hindi News

लगातार बढ़ रहा तापमान, 42 पर पहुंचा पारा


भोपाल/इन्दौर। अप्रैल का महीना शुरू होते ही गर्मी भी तेज होने लगी है। विगत तीन दिनों में तापमान में तीन डिग्री का उछाल आ गया है। सूर्य के तीखे तेवरों के चलते दिन में बाहर निकलने से लोग हिचकने लगे हैं। शुक्रवार को तेज धूप के कारण सुबह से ही लोग गर्मी से बेहाल हैं। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश में दिन और रात के तापमान में 1 डिग्री का इजाफा हुआ है, जिसके चलते खरगोन में पारा 42 डिग्री पहुंच गया है।

राजधानी भोपाल में जहां 40 डिग्री के आसपास तापमान रहा, जबकि इंदौर में 39 डिग्री, वहीं न्यूनताम तापमान भी एक डिग्री उछलकर 20 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी मौसम साफ होने के कारण दिन के तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है।

प्रादेशिक मौसम कार्यालय ने आगामी 24 घंटों के दौरान ग्वालियर, भिंड, मुरैना दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर एवं पन्ना जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना व्यक्त की है। प्रदेश के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा। ग्वालियर संभाग के जिलों में दिन के अधिकतम तापामन में वृद्धि हुई जबकि शेष संभागों के जिलों में दिन के तापमान में आंशिक परिवर्तन हुआ। दिन का तापमान सागर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक तथा प्रदेश के शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहा। प्रदेश में दिन का अधिकतम तापमान 42 डि.से. खरगौन में दर्ज किया गया।