सिंगरौली/भोपाल।सिंगरौली के पास शुक्रवार को सुबह रेलवे पुल टूट गया। इस घटना में सिंगरौली से कटनी की ओर जा रही मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके चलते रेल यातायात प्रभावित हो गया है। फिलहाल इस रेलवे लाइन का यातायात बंद कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सुबह करीब आठ बजे सिंगरौली-मझौली के पास एक नाले पर बना रेलवे लाइन का पुल मालगाड़ी के गुजरने से अचानक टूट गया, जिसके चलते सिंगरौली से कटनी की ओर जा रही मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना मिलते ही रेलवे का दल मौके पर पहुंच चुका है और इस लाइन का यातायात पूरी तरह बंद कर पटरी के डिब्बे हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।
घटना के बाद से जबलपुर से सिंगरौली आने-जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था। अगर यात्री गाड़ी गुजरने के दौरान यह हादसा होता तो बड़ी दुर्घटना की संभावना थी और सैकड़ों लोगों की जान भी जा सकती थी। फिलहाल जान-माल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।