इंदौर। देवी अहिल्या की नगरी इंदौर रंगपंचमी की मस्ती से सराबोर हो चुकी है। दिन उगने के साथ ही जगह-जगह रंग खेलना शुरू हो चुका है। लोग वाटर पम्प यानी मिसाइल से दूसरों पर रंग छोड़ रहे हैं। जगह-जगह गेर खेलने वालों की रौनक जम रही है।
अपनी अनोखी रंगपंचमी के लिए मशहूर इंदौर के गली-मोहल्लों में कई जगह गेर का आयोजन किया जा रहा है। गेर के साथ रंगीन पानी से भरे टैंकर चल रहे हैं। इन टैंकरों के वाटर पम्प से लोगों पर रंगीन पानी की बौछार छोड़ी जा रही है। गुलाल के बम फेंके जा रहे हैं। बैंड बाजों की धुन के साथ निकल रही गेर ने सबको अपने रंग में रंग दिया है।
यह भी पढ़ें
VIDEO : विदेशी बाला को भीड़ ने घेरा, फिर क्या हुआ इस वीडियो में देखिए