मृतक के एटीएम कार्ड से दो घण्टे बाद ही निकाले 30 हजार
March 6, 2017
breaking, मध्यप्रदेश
|
राजगढ़। राजगढ़ जिले में एक युवक की मौत के बाद किसी ने उसके खाते से एटीएम के माध्यम से 30 हजार रुपये निकाल लिए। परिजन को इस ठगी का पता उस समय चला जब उनके बाद बैंक का एसएमएस आया। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया हैं।
जानकारी अनुसार नगर के पीएचई विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी की हृदयघात से मौत हो गई।
परिवार के सदस्य की मौत के बोझ से अभी परिजन उभरने की कोशिश कर ही रहे थे कि एक मैसेज ने उनके होश उड़ा दिए। युवक की मौत के दो घंटे बाद ही परिजनों को एक मैसेज मिला जिसमें उसके से खाते से 30 हजार रुपये निकलना पाया गया।
जिसके बाद परिजनों ने बैंक स्टेटमेंट में पाया कि 2:49 से 2:51 मिनट पर खिलचीपुर नाका स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से 30 हजार रुपये निकाले गए।
जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और उसी समय अन्तराल में नगर के ही युवक राजा द्वारा निकालना पाया गया। जिसकी शिकायत कोतवाली राजगढ़ में की गई हैं।
जहां उक्त मामले की छानबीन पुलिस कर रही है कि यह एटीएम और पासवर्ड युवक के पास कैसे आया, फिलहाल परिजनों ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
|