देवास। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए जहां देशभर में अलर्ट जारी है। खास कर दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के साथ लॉकडाउन की तरह कई पाबंदिया लगाई गई हैं। वहीं मध्य प्रदेश से एक वीडियो सामने आया है जहां मास्क न लगाने पर चालान कटा, तो महिला ने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं महिला पुलिस से धक्कामुक्की की और बात चप्पल तक पहुंच गई।
दरअसल, कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने मास्क को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। इसी के चलते देवास में नगर निगम ने बिना मास्क जा रही एक महिला का चालान काटा तो उसने इस दौरान हंगामा कर दिया। उसने महिला पुलिस कर्मियों से झूमाझटकी शुरु कर दी और कहा कि मैं चालान नहीं कटवाऊंगी।
धक्का मुक्की में महिला पुलिस कर्मी गिर गई तो दूसरी ने चप्पल उठाकर महिला को दे मारी। लोगों ने बमुश्किल मामला शांत कराया।