देवास। रक्षाबंधन के दिन कमलापुर मार्ग पर डेहरिया नाले के पास एक बड़ा हादसा हो गया। मारुति वैन ड्राइवर ने उनफते पानी में वैन बढ़ा दी। इससे तेज बहाव में वैन खिलौने की तरह बहने लगी। देखते ही देखते ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। कार में सवार एक 16 साल के लड़के ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
वैन में 5 लोग सवार थे, जो हाटपिपल्या अस्पताल से वापस आ रहे थे। इनमें से 2 की लाशें मिल गई जब दो लोगों की तलाश है।
कैलोद गांव स्थित डेहरिया नाले से वैन के बहते ही 16 साल के अर्जुन बरगी ने कांच खोलकर पानी में छलांग लगा दी और वह तैरकर किसी तरह सुरक्षित बच निकला।
अर्जुन ने बताया कि मां रेखाबाई की तबीयत खराब होने के कारण परिवार के लोग कमलापुर से हाटपिपल्या के अस्पताल गए थे। वापस लौटते वक्त यह हादसा हो गया।
बागली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बचाव अभियान चलाया, जिसमें 600 मीटर दूर रेखाबाई की लाश मिल गई जबकि 800 मीटर दूर वैन ड्राइवर पप्पू का शव बरामद हो गया। रेखाबाई की मां और चाचा का अभी तक पता नहीं चला है।