News NAZAR Hindi News

मध्यप्रदेश में खतरा बरकरार, अब तक 22 मरे


भोपाल। पूरे प्रदेश में बीते पांच दिनों से हो रही जोरदार बारिश से आई बाढ़ ने राजधानी समेत एक दर्जन जिलों में तबाही मचा दी है। वहीं मरने वालों का आकड़ा अब तक 22 तक पहुंच गया है।

सोमवार को राजधानी में सुबह से बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो गया जिससे खतरा अभी बरकरार है। भोपाल, सागर, सतना, टीकमगढ़ और रायसेन में बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है यहां तेज पानी गिरने से नदी-नाले उफान थे जिससे सोयाबीन और उड़द की फसल पूरी तरह तबाह हो गई है। इस कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं।

माौसम विभाग ने आने वाले चौबीस घंटे के दौरान मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है। जिससे प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को सतर्क रहने को कहा गया है।