भोपाल। मध्य प्रदेश के डिंडौरी में पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर 44 जिंदा बम बरामद किए हैं। इन बमों का इस्तेमाल पशुओं के शिकार के लिए किया जाता है। पुलिस ने इस मामले में दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने सभी बमों को अपनी निगरानी में डिफ्यूज करा दिया है।
डिंडौरी के शहपुरा थाना पुलिस को मुखबिर से सचौली धनगांव के एक मकान में जिंदा बम होने की इत्तला मिली। इस के साथ मौजूद है. इस पर पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मकान में दबिश दी। यहां तलाशी के दौरान पुलिस को 44 जिंदा बम मिले। पुलिस ने मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
शिकार करना कबूला
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इन बमों का प्रयोग वन्यप्राणियों के शिकार के लिए किया जाता है। पुलिस अब वन विभाग की मदद से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्षेत्र में कौन कौनसे वन्य प्राणी हैं और आरोपियों ने किन-किन वन्यप्राणियों का शिकार किया है।