News NAZAR Hindi News

भोपाल जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी


 भोपाल। भोपाल जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। प्रतिबंधित संगठन सिमी के नाम से भेजा गया एक पत्र जिसमें कहा गया कि भोपाल जिला अदालत तीन धमाके कर उड़ा दिया जाऐगा । धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने रात से ही कोर्ट को सुरक्षा घेरे में ले लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार देर रात एक न्यूज पेपर के बाक्स में यह धमकी भरा पत्र छोड़ा गया । पत्र डालने वाले ने खुद को सिमी का आंतकी बताया है।

पत्र हाथ लगते ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों सहित एक दर्जन पुलिसकर्मियों की टीम न्यूज पेपर के आफिस पहुंची जहां सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिला अदालत के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है और डॉग स्क्वाड अदालत परिसर में जांच कर रहा है ।वही पुलिस के आला आधिकारी पत्र की धमकी को स्वीकार कर हुऐ इसे मॉक ड्रिल बताया है। भोपाल जिला अदालत परिसर में सुबह साढ़े छह बजे से बम डिस्पोजल स्कवॉड, डॉग स्क्वॉड और वज्र वाहन के अलावा करीब 300 अफसर व जवान यहां मौजूद रहे चारों गेट पर सख्त पहरा था । मैटल डिटेक्टर से सघन जांच की जा रही है।