वैन में बैठे बच्चे नागदा के फातिमा कान्वेंट स्कूल के थे। जब वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी सामने से गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ऐंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से घायल बच्चों को उज्जैन की ओर जा रही बसों से अस्पताल ले जाया गया। कुछ घायलों को जिला अस्पताल में, तो कुछ को निजी अस्पतालों में एडमिट कराया गया है।
कमलनाथ ने जताया दुःख
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना पर दुःख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘उज्जैन के पास नागदा में एक स्कूली बच्चों के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की बेहद दुखद , ह्रदयविदारक जानकारी मिली है। ईश्वर से सभी बच्चों के सकुशल होने की प्रार्थना।’