News NAZAR Hindi News

भारत बंद को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों को नोटिस

 

भोपाल। मध्यप्रदेश में दलित संगठनों के भारत बंद के दौरान बिगड़ी फिजा के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों को भोपाल की वाट्सएप मॉनीटरिंग सेल ने नोटिस जारी किए हैं।

 

वाट्सएप मॉनीटरिंग सेल वाट्सएप, फेसबुक आदि सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है। इसमें उसने कुछ ग्रुप में 10 अप्रेल के बंद के समर्थन में पोस्ट देखी हैं। इस पर भोपाल के पांच मोबाइल फोन यूजर्स को नोटिस जारी किए गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि सिवनी, शाजापुर, रायसेन, ग्वालियर और बैतूल जिले से भी सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट की गई हैं। इन जिलों के पुलिस अधीक्षक को ईमेल से इनकी जानकारी भेजी गई है। इसके साथ ही फेसबुक पर आरक्षण विरोधी पेज पर जो पोस्ट किया जा रहा है, उसकी भी जांच की जा रही है।