Breaking News
Home / breaking / भंडारे की खीर खाने से 56 लोग हुए बीमार, दो बच्चियों की मौत

भंडारे की खीर खाने से 56 लोग हुए बीमार, दो बच्चियों की मौत

Demo pic
भोपाल। यहां से 250 किलोमीटर दूर टीकमगढ़ जिले के एक गांव में सामूहिक भोज में खीर खाने से एक शिशु सहित दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं 50 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को भोज का आयोजन किया गया और अगले दिन लोग बीमार पड़ने लगे। टीकमगढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पीके माहोर ने कहा कि जिला अधिकारियों को मंगलवार को आशा वर्कर से घटना के बारे में पता चला।

प्रखंड चिकित्सा अधिकारी प्रशांत जैन ने कहा कि ग्रामीणों के इलाज के लिए बुधवार को तीन डॉक्टरों का एक मेडिकल कैंप लगाया गया। 56 में से 12 ग्रामीणों को टीकमगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जैन ने कहा कि नौ महीने की नवजात बच्ची जयंती, जो पहले से ही अस्वस्थ थी और उसे थोड़ी खीर दी गई थी, की सोमवार को पानी की कमी के कारण मौत हो गई। हालत बिगड़ने की वजह से 9 साल की प्रियंका की भी मौत हो गई।

सरपंच पुष्पेंद्र जैन के एक प्रतिनिधि ने कहा, ‘रविवार दोपहर एक धार्मिक कार्यक्रम में कम से कम 600 लोगों ने खीर का सेवन किया। बाद में अलग-अलग इलाकों में खीर भी बांटी गई। इसके सेवन से 60 लोग बीमार पड़ गए और डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। ग्रामीण इस मामले में कोई पुलिस केस नहीं चाहते क्योंकि उन्होंने ही सामूहिक रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया था।’ टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …