Breaking News
Home / मध्यप्रदेश / ब्राह्मण वैवाहिक परिचय सम्मेलन के लिए अब तक 600 एंट्रीज आईं

ब्राह्मण वैवाहिक परिचय सम्मेलन के लिए अब तक 600 एंट्रीज आईं

add kamal

 

इंदौर। आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास द्वारा राजमोहल्ला स्थित एम.बी. खालसा स्टेडियम पर आयोजित किए जा रहे अ.भा. सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेशों में कार्यरत प्रत्याशियों की प्रविष्ठियां भी आ रही हैं।

keva-00

अब तक 600 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। प्रविष्ठियों के लिए देशभर में 150 से अधिक शहरों में संपर्क केंद्र स्थापित किए जा चुके है। प्रविष्ठियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर तय की गई है।

wedding-copy

संयोजक पं. दिनेश शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में आने वाले पालकों एवं प्रत्याशियों के लिए न्यूनतम शुल्क पर आवास एवं भोजन की व्यवस्था पूर्व सूचना के आधार पर की जाएगी।

ब्राह्मण समाज के सभी वर्गों के लिए यह परिचय सम्मेलन खुला है। शहर में भी 40 से अधिक स्थानों पर प्रविष्ठि पत्र जमा कराने की व्यवस्था की गई है। 20 दिसम्बर तक प्राप्त होने वाली प्रविष्ठियों का प्रकाशन परिचय दर्पण पुस्तिका में किया जाएगा।

अब तक प्राप्त प्रविष्ठियों एवं देश-विदेश से होने वाली पूछताछ को देखते हुए अनुमान है कि ढाई हजार से अधिक प्रविष्ठियां प्राप्त होगी।

Check Also

सब पुलिस वाले ‘जेठ जी’ बन जाओ, जुआरियों के घर खंखारकर जाओ

जबलपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय का त्यौहार को लेकर जारी किया गया एक आदेश चर्चा में …