Breaking News
Home / breaking / बेटे की खातिर प्रिंसिपल साहब ने की शर्मनाक हरकत, होना पड़ा सस्पेंड

बेटे की खातिर प्रिंसिपल साहब ने की शर्मनाक हरकत, होना पड़ा सस्पेंड

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में पदस्थ एक कॉलेज प्राचार्य को अपने बेटे को परीक्षा में नकल कराने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

संभागायुक्त मनोहर दुबे ने सागर कलेक्टर की अनुशंसा से सहमत होकर शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहली के प्राचार्य एवं परीक्षा प्रभारी आरपी उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में प्राचार्य का मुख्यालय सागर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रहेगा।

 

विगत एक जून को प्राचार्य आरपी उपाध्याय राष्ट्रीय विद्यालयीन परीक्षा 2018 में डीएलएड परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र में बंद कमरे में अपने पुत्र चंचल उपाध्याय एवं उसके साथी भास्कर को नकल कराने के लिये उत्तरदायी पाए गए थे। इसके चलते कलेक्टर ने प्राचार्य के विरूद्ध निलंबन का प्रस्ताव भेजा था। संभागायुक्त श्री दुबे ने इसी से सहमत होकर प्राचार्य को निलंबित कर दिया है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …