News NAZAR Hindi News

बिल्डिंग में आग लगने से 7 जनों का दम घुटा, 3 अन्य घायल

 

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक भवन में अचानक आग लग जाने से सात लोगों की झुलसकर एवं धुंऐं से दम घुटने से मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

दमकल सूत्रों के अनुसार इंदरगंज थाना क्षेत्र में थाने से करीब 150 मीटर की दूरी पर स्थित भवन मेें अचानक आग लगने से आग में झुलसकर आराध्या (4), आर्यन (10), शुभी (13), आरती (37), शकुंतला (60), प्रियंका (33) और मधु (55) की मौत हो गई। वहीं घायलों में साकेत, हरिओम, गौरवी शामिल हैं। बताया जाता है कि बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है।

 

इस घटना की सूचना मिलते ही सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर, पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल सहित जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, निगमायुक्त संदीप माकिन सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे गए।

फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। नगर निगम के फायर अधिकारी केशव सिंह चौहान ने बताया कि आग पर 33 दमकल पानी एवं फोम का फायरिंग कर काबू पाया गया। मौके पर पहुंची सेना, दमकल और पुलिस टीम ने लगभग 11 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है।