News NAZAR Hindi News

फैशन डिजाइनर लेडी की फर्जी प्रोफाइल बना करता था गंदे कमेंट

 

भोपाल। मौज मस्ती के लिए एक फैशन डिजाइनर की फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी फेसबुक आईडी बनाने और गंदे कमेंट करने के चक्कर में हाईस्कूल का एक स्टूडेंट बुरा फंस गया। मध्यप्रदेश की साइबर अपराध पुलिस ने उसे आईटी एक्ट में पकड़ लिया है। उसने कबूल किया कि वह युवती को नहीं जानता लेकिन उसे बदनाम करना चाहता था।

 

साइबर अपराध पुलिस के मुताबिक आरोपी ने युवती की तस्वीर उसकी प्रोफाइल से चुराकर हूबहू वैसी ही फर्जी फेसबुक प्रोफाईल तैयार की थी। वह फर्जी प्रोफाइल से अपने दोस्तों और युवती से जुडे लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उसपर आपत्तिजनक कमेन्ट और बातें करता था।

 

इसकी जानकारी लगने पर युवती ने इस बारे में साइबर अपराध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गहराई से जानकारी इकट्ठी करते हुए किशोर को चिन्हित कर शिकंजे में लिया और अपराध में प्रयुक्त इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस भी जब्त कर ली।
किशोर ने पूछताछ में बताया कि वह युवती की फेसबुक आईडी में जुडा है, लेकिन उसे जानता नहीं है।