News NAZAR Hindi News

पीएम मोदी की पत्नी 7 घण्टे तक अकेली रहीं, किसी बीजेपी नेता ने नहीं ली सुध

श्योपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन मंगलवार को मप्र के श्योपुर में समाज के समारोह में शिरकत करने पहुंचीं। इस दौरान वह 7 घण्टे तक एक रेस्ट हाउस के कमरे में अकेली रहीं लेकिन बीजेपी के किसी नेता ने उनकी सुध लेने की जहमत नहीं उठाई।

मंगलवार की शाम श्योपुर के कृष्णा पैलेस में भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस आयोजन की मुख्य अतिथि जसोदा बेन थीं। वह सुबह 10:15 बजे ही श्योपुर पहुंच गई। जसोदा बेन रेस्ट हाउस के कमरा नंबर 2 में ठहरीं।

खास बात यह है कि इस रेस्ट हाउस के सामने ही भाजपा का जिला कार्यालय है। लेकिन इस दौरान भाजपा का एक भी नेता रेस्ट हाउस के आसपास तक नहीं दिखा। आम दिनों में भाजपा कार्यालय में नेताओं की चहल-पहल रहती है, लेकिन जब तक जसोदा बेन रेस्ट हाउस में रहीं, तब तक भाजपा कार्यालय में कोई नेता नहीं फटका। यहां तक कि प्रशासन के किसी नुमाइन्दे ने भी उनसे मुलाकात नहीं की।

रेस्ट हाउस से जसोदा बेन शाम 5:15 बजे बाहर निकलीं और शोभायात्रा में शामिल हुईं। शोभायात्रा रामतलाई हनुमान मंदिर से शुरू हुई और शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कृष्णा पैलेस पहुंची जहां भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें

Video : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन हादसे में घायल, एक रिश्तेदार की मौत