News NAZAR Hindi News

दो मालगाड़ियां टकराईं, तीन की मौत

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न के पास आज दो मालगाड़ियों के टकराने के कारण दो लोको पायलट समेत तीन मौत हो गई। इस वजह से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के रिंहद क्षेत्र में कोयला छोड़कर आ रही मालगाड़ी और यहां के अमरोली एमजीआर क्षेत्र से कोयला लेकर रिंहद क्षेत्र जा रही मालगाड़ी सुबह लगभग चार बजे टकरा गईं। सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न के समीप गनियारी में मालगाड़ियां टकराई।

सुबह लगभग दस बजे दोनाें मालगाड़ियों के इंजन में फंसे शवों को निकाला गया। तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें दोनों इंजन के चालक और एक सहायक बताया गया है। फिलहाल इनके नाम पता नहीं चल सके हैं।

टक्कर के कारण इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और अनेक डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे का अमला भी मौके पर पहुंच गया है और ट्रैक साफ करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

सिंगरौली जिले में काफी सारी काेयला खदानें हैं। यहां से कोयला इन मालगाड़ियों के जरिए रिंहद एनटीपीसी क्षेत्र में भी भेजा जाता है।