Breaking News
Home / breaking / देश का पहला अंतर्राष्ट्रीय बांस सम्मेलन शुरू

देश का पहला अंतर्राष्ट्रीय बांस सम्मेलन शुरू

bamboo

लोकसभा अध्यक्ष ने किया आगाज
इंदौर। मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर के ब्रिलियण्ट कन्वेंशन सेन्टर में शुक्रवार को प्रात: 10 बजे देश के पहले अंतर्राष्ट्रीय बांस सम्मेलन का आगाज हुआ। इस तीन दिवसीय ग्लोबल बैम्बू समिट का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और आईएफजीई के उपाध्यक्ष अन्ना साहेब एम.के. पाटिल और वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री श्री गड़करी ने की।

bamboo art
इंदौर के ब्रिलियण्ट कन्वेंशन सेन्टर में आयोजित इस वैश्विक बाँस सम्मेलन में देश-विदेश के 600 से अधिक लोगों की भागीदारी हो रही है। इन तीन दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाँस एवं केन संगठन (इनबार) के डायरेक्टर जनरल हेंस फ्रेडरिक सहित भारत, चीन, वियतनाम, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, फिलीपींस, थाईलेण्ड, म्यांमार, आईआईटी, एनआईडी के प्रोफेसर्स एवं छात्र अपने अनुसंधानों की प्रस्तुति देंगे। सम्मेलन में देश और विश्व के बाँस उत्पादक किसान, शिल्पकार, डिजाइनर, आर्किटेक्ट, इंजीनियर, निवेशक, अन्त्यावसायी, व्यापारी, विश्व की मशहूर फर्नीचर कम्पनी आइकिया, अग्रणी अगरबत्ती कम्पनी आईटीसी, इंडियन पेपर मेन्यूफेक्चरिंग एसोसिएशन, प्लाईवुड इण्डस्ट्रीज आदि भी भाग ले रहे हैं।

सम्मेलन के सत्रों में बाँस उत्पादन के विभिन्न वैज्ञानिक और तकनीकी पक्ष, बाँस के विभिन्न उपयोग पक्ष, बाजार, निजी भूमि पर बाँस रोपण, मेक इन इण्डिया विद बैम्बू, कुटीर उद्योग और बाँस, सूक्ष्म, मध्यम उद्योगों में बाँस, बाँस उद्योग में बड़े उद्योगों के लिये संभावनाएँ, भारत के लिये बाँस शौचालय, बाँस अगरबत्ती पार्क, बाँस से कपड़ा, व्यंजन, दवा, ऊर्जा उत्पादन, बाँस और बाँस उत्पादन के लिये बेहतर बाजार आदि पर मंथन होगा। इस समिट का समापन 10 अप्रैल को होगा।

Check Also

पत्नी ने सरेआम पति की जमकर कर दी धुनाई, कपड़े फाड़े

शाहबाद। रामपुर के शाहबाद में पत्नी ने अभद्रता कर रहे पति की जमकर धुनाई कर दी। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *