News NAZAR Hindi News

ट्रैफिक पुलिस के चालान से बचने पुल से स्कूटी समेत नदी में गिरा युवक

बालाघाट। यातायात पुलिस द्वारा की जा रही चालानी कार्यवाही एक युवक के लिये मौत का कारण बन सकती थी. यह तो गनीमत रही कि मौके पर मौजूद मजदूरों ने नदी में गिरे युवक का समय रहते बचा लिया. दरअसल, यातायात पुलिस के द्वारा बालाघाट से गर्रा मार्ग पर बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों पर चालानी कार्यवाही कर रही थी. तभी पुलिस द्वारा की जा रही चालानी कार्यवाही से बचने के लिए एक युवक वैनगंगा नदी के बड़े पुल की बजाए छोटे पुल से भागा। स्कूटी चालक हड़बड़ी में अनियंत्रित होकर छोटे पुल से स्कूटी समेत नीचे गिर गया. जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.

गनीमत रही कि नगरपालिका के मजदूरों ने युवक को बड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक आकाश सोनकावड़े वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भांडी का रहने वाला है, जो बालाघाट से किराना सामान लेकर अपने गांव जा रहा था. स्कूटी चालक आकाश ने बताया कि वह चालानी कार्यवाही से बचने के लिए नदी के छोटे पुल से जा रहा था. तभी उसकी स्कूटी ओवरटेक करने के चक्कर में अचानक अनियंत्रित हो गई. जिसकी वजह से वह गाड़ी सहित वैनगंगा नदी में जा गिरा.
फिलहाल युवक पूरी तरह से स्वास्थ्य व सुरक्षित है. घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय मजदूरों की मदद से युवक की स्कूटी को नदी से बाहर निकलवाया. यातायात थाना प्रभारी ने फोन पर बातचीत में बताया कि यह जो पूरा घटनाक्रम है इसका हमारी चालानी कार्यवाही से कोई लेना देना है. क्योंकि यह घटना युवक की लापरवाही से घटित हुई है.