Breaking News
Home / breaking / ट्रिपल मर्डर: पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या

ट्रिपल मर्डर: पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या

बिजनौर। खलीफा कॉलोनी में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह रक्त रंजित शव घर में पड़े मिले। पुलिस रंजिश समेत अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। डीआईजी ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और जानकारी ली।
बिजनौर शहर के मोहल्ला मिर्दगान खलीफा कॉलोनी में रविवार सुबह मंसूर उर्फ भूरा (55) पुत्र महबूब, मंसूर की पत्नी जुबैदा (53) और पुत्र याकूब (20) के शव लहूलुहान हालत में घर में पड़े मिले। रात में किसी वक्त घर के बरामदे में सो रहे दंपती की हत्या पेचकस घोपकर की गई। जबकि कमरे में सो रहे उनके बेटे याकूब को भी मौत की नींद सुला दिया गया।
रविवार सुबह मंसूर की मां हसीना अपने बेटे के घर पहुंची तो दरवाजा बंद था। हसीना ने अपने बेटे मंसूर, पुत्रवधू और पौत्र याकूब के शव बरामदे में बाहर से ही पड़े देखे। इसके बाद उसने अपने रिश्तेदारों और परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव बाजपेई, सीओ सिटी संग्राम सिंह, सीओ चांदपुर राजेश सिंह शहर कोतवाल उदय प्रताप मौके पर पहुंचे। इस ट्रिपल मर्डर को लेकर पुलिस में भी हड़कंप मच गया। करीब 12:30 बजे डीआईजी मुनिराज जी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।
मंसूर उर्फ भूरा कबाड्डी का काम करता था। जबकि उसका बेटा याकूब राज मिस्त्री के पास मकान निर्माण आदि में मजदूरी करता था। मृतक दंपती के पांच बेटे और एक बेटी है। मृतक दंपती का बड़ा बेटा चांद शादीशुदा है, जो कहीं बाहर रहता है।  दूसरा बेटा जहूर है, जो शहर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। तीसरा बेटा मतलूब जेल में बंद है। वह करीब डेढ़ साल पहले शराब की दुकान पर हुई शराबी की हत्या में जेल गया था। चौथे बेटे याकूब की हत्या हो गई है। पांचवां बेटा तस्लीम अपनी बहन की ससुराल नजीबाबाद गया हुआ था।

Check Also

फ्लैट में गांजे की खेती, लाइट की रोशनी में उगाता था ‘माल’

 एक पौधे पर खर्चा सात हजार, कमाई होती 12 लाख रुपये ग्रेटर नोएडा। यहां के …