Breaking News
Home / breaking / झोपड़ी जलने से दो मासूम बच्चों की मौत

झोपड़ी जलने से दो मासूम बच्चों की मौत

 

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के ठीकरी थाना क्षेत्र के विश्वनाथ खेड़ा स्थित एक खेत में स्थित झोपड़ी में शनिवार को आग लगने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग बाइस किलोमीटर दूर एक खेत में स्थित झोपड़ी में आग लग गई जिससे दो वर्षीय बालिका रेमता तथा उसका तीन वर्षीय चचेरे भाई सुरपाल चपेट में आ गया और दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

बताया गया है कि बच्चों के माता-पिता खाना बना कर उन्हें प्रतिदिन की तरह घर पर छोड़ कर खेत में गेहूं कटाई का काम करने चले गए थे। इसी दौरान संभवतः चूल्हे की आग ने झोपड़ी को चपेट में ले लिया और यह दर्दनाक घटना हो गई।

पुलिस ने बताया कि मुन्ना तथा खुशहाल नामक दो सगे भाइयों का परिवार जिले के पाटी थाना क्षेत्र से यहां आकर मजदूरी का काम कर रहा था। दोनों भाइयों के पांच अन्य बच्चे बाहर खेल रहे थे, जिसके चलते उनकी जान बच गई। आग लगने से दोनों भाइयों की गृहस्थी का सारा सामान भी जल गया।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …