Breaking News
Home / breaking / चार साल का मासूम खुले बोरवेल में गिरा, मदद के लिए सेना बुलाई

चार साल का मासूम खुले बोरवेल में गिरा, मदद के लिए सेना बुलाई

देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले में शनिवार सुबह करीब चार साल का एक बच्चा एक खुले बोरवेल में गिर गया।

मामले की सूचना के बाद स्थानीय विधायक आशीष शर्मा समेत जिला प्रशासन के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। करीब 30 फीट की गहराई पर फंसे बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है।

घटनास्थल पर मौजूद खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने बताया कि सुबह करीब साढे 11 बजे कन्नौद तहसील के उमरिया गांव में हीरालाल जाट नाम के किसान के खेत के खुले बोरवेल में एक अन्य किसान भीमसिंह कोरकू का चार साल का बेटा रोशन खेलते-खेलते गिर गया।

बच्चा इस 100 फीट गहरे बोर में करीब 30 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है। उसे ऑक्सीजन दी जा रही है और वह सुरक्षित है।

शर्मा के मुताबिक उन्होेंने सेना की मदद लेने के लिए स्थानीय सांसद और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से संपर्क किया है। जिला प्रशासन भी इसके लिए कोशिश में जुटा है। बच्चे को निकालने के लिए खेत में जेसीबी मशीन से एक समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …