News NAZAR Hindi News

चारों बहुएं गई मायके, पीछे से दादी और पोता-पोती जिंदा जले

सतना। मध्य प्रदेश के एक गांव में हृदय विदारक घटना सामने आई है। एक साथ तीन लोग जिंदा जलकर खाक हो गए। तीनों आपस में दादी, पोते और पोती थे। उन्हें बचाने के लिए जब तक कोई पहुंच पाता, तब तक तीनों की सांसें थम चुकी थीं।

सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र के गांव भैंसवार में दो बच्चों और एक वृद्ध महिला की आग में झुलस कर मौत हो गई।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शनिवार को भैंसवार गांव के आदिवासी टोला निवासी डोहर परिवार की 65 वर्षीय महिला विद्या बाई खाना पका रही थीं। वहीं 5 साल की कीर्ति और 8 साल का सागर घर में ही खेल रहे थे। रोटी सेंकते समय आग भड़की और पूरी झोपड़ी में फैल गई। इसी आग में तीनों की जलकर मौत हो गई।

 

4 बहुएं, चारों मायके में

ग्रामीणों ने बताया कि वृद्धा के 4 लड़के हैं जो घटना के समय घर पर नहीं थे। बहुएं भी अपने अपने मायके में थीं, इसलिए वृद्धा खाना बना रही थी। हल्ला सुन लोग आग बुझाने पहुंचे लेकिन तीनों तबतक पूरी तरह से जल चुके थे। किसी तरह झोपड़ी से निकालकर तीनों को कोठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।