News NAZAR Hindi News

कोरोना संदिग्ध मजदूर को ट्रक ड्राइवर सड़क पर छोड़ भागा, अस्पताल में मौत

शिवपुरी। शिवपुरी जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूर ट्रक में सवार होकर महाराष्ट्र से अपने गांव बस्ती उत्तर प्रदेश जा रहा था। उसे शनिवार शाम बेहोशी की हालत में लाया गया था और वेंटीलेटर पर रखा गया था। इसके बाद इलाज दौरान उसने दम तोड़ दिया। सिविल सर्जन डॉक्टर पीके खरे ने इस बात की पुष्टि की।
मजदूर अमृत 24 पुत्र रामचरण सूरत गुजरात से बंदी बलास जिला बस्ती यूपी जा रहा था। रास्ते में स्वास्थ खराब होने पर ट्रक चालक उसे ओर उसके साथी याकूब मोहम्मद को कोलारस बायपास पर छोड़कर चला गया। उसी समय लुकवासा तरफ से आ रहे बीजेपी नेता सुरेंद्र शर्मा ने अपनी कार रोककर एम्बुलेंस बुलाकर उसे कोलारस अस्पताल पहुंचाया।
युवक की हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहा देर रात लगभग 12 बजे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। पूरे अस्पताल को सेनेटाइज किया जा रहा है। युवक की लाश को पीएम के लिए भिजवा दिया है। सीएमएचओ डॉक्टर एएल शर्मा के अनुसार, युवक का कोरोना टेस्ट लिया गया है। लेकिन रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि होगी।