जबलपुर। केंद्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के अल्प प्रवास के दौरान यहां कुम्हार समाज के लोगों ने उनसे मुलाकात कर मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाए जाने का वादा याद दिलाया।
मंडला जिले के जबेरा से कार द्वारा जबलपुर पहुंचे कुलस्ते से रेलवे स्टेशन में मुलाकात करने पहुंचे प्रजापति समाज के प्रतिनिधि मंडल के गंगाराम प्रजापति, रामलाल प्रजापति, नंदन चक्रवर्ती, दोजी लाल, आर.आर. चक्रवर्ती, राकेश चक्रवर्ती आदि ने केंद्रीय मंत्री को याद दिलाया कि भाजपा की सरकार इस सम्बंध में 24 जुलाई 2009 में एक अशासकीय संकल्प भी पारित कर चुकी है।
इस अवसर पर प्रजापति समाज ने अपने अन्य बिंदुओं पर भी केंद्रीय राज्यमंत्री के समक्ष बात रखी। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने उसे उचित फोरम पर रखने का आश्वासन दिया। इसके बाद मंत्री कुलस्ते दोपहर बारह बजे सोमनाथ एक्सप्रेस से भोपाल के लिए रवाना हो गए।