बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में एक 32 वर्षीय व्यक्ति ने अपने किन्नर दोस्त की हत्या कर और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच अनैतिक संबंध थे। लेकिन राज खुलने के डर से युवक ने पहले दोस्त की हत्या की, फिर अपनी जान दे दी।
छिंदवाड़ा के रहने वाले हरिओम सारणी जिले की एक नर्सरी में चौकीदारी करता था। उसकी दोस्ती नागपुर के निक्की नाम के किन्नर से हो गई। दोनों ने कई बार संबंध बनाए। लेकिन निक्की अन्य लड़कों के साथ भी संबंध बनाता था। इसलिए हरिओम को उसके और निक्की के रिश्ते का पर्दाफाश और बेइज्जत होने का डर था।
https://bit.ly/3PmyZV1
सारणी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोशन जैन ने बताया कि 14 जुलाई को उन्हें निक्की नाम से कॉल कर मारपीट की शिकायत की। लेकिन टीम के कॉल करने पे नंबर बंद आया। उसके बाद शनिवार को फंदे पर लटकी एक लाश की सूचना मिली। इसकी पहचान हरिओम चौरे के रूप में हुई। सोमवार को पुलिस को एक और लाश मिली, जो 2-3 दिन पुरानी होने की वजह से सड़ चुकी थी। इस शव पर भी उसी रस्सी के निशान मिले, जिससे हरिओम ने फांसी लगाई थी।
यह भी देखें
https://bit.ly/3PmyZV1
जैन ने कहा, ‘पुरुष लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। मोबाइल फोन कॉल और संदेशों से पता चला कि नागपुर का रहने वाला व्यक्ति आरोपियों को उनके रिश्ते के बारे में दूसरों को बताकर धमका रहा था। शुक्रवार की रात नागपुर के एक व्यक्ति ने डायल 100 (पुलिस इमर्जिंग सर्विसेज) को कॉल किया और कहा कि उसने आरोपी का नाम लिया और कहा कि उसके द्वारा पीटा गया था। हालांकि, उसने पता साझा नहीं किया और कॉल काट दिया।’
बाद में, आरोपी को फांसी पर लटका पाया गया। आरोपी ने आत्महत्या करने के लिए उसी रस्सी का इस्तेमाल किया था जिससे उसने अपने साथी की गला घोंटकर हत्या की थी। पुलिस यह जानने के लिए मामले की जांच कर रही है। मैसेज में पता चला कि नागपुर के रहने वाले शख्स के दूसरे मर्दों से भी संबंध हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनसे भी पूछताछ करेगी।
पुलिस के मुताबिक, छिंदवाड़ा के रहने वाले हरिओम सारणी जिले की एक नर्सरी में चौकीदारी करता था। उसकी दोस्ती नागपुर के निक्की नाम के किन्नर से हो गई। दोनों ने कई बार संबंध बनाए। लेकिन निक्की अन्य लड़कों के साथ भी संबंध बनाता था। इसलिए हरिओम को उसके और निक्की के रिश्ते का पर्दाफाश और बेइज्जत होने का डर था।
सारणी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोशन जैन ने बताया कि 14 जुलाई को उन्हें निक्की नाम से कॉल कर मारपीट की शिकायत की। लेकिन टीम के कॉल करने पे नंबर बंद आया। उसके बाद शनिवार को फंदे पर लटकी एक लाश की सूचना मिली। इसकी पहचान हरिओम चौरे के रूप में हुई। सोमवार को पुलिस को एक और लाश मिली, जो 2-3 दिन पुरानी होने की वजह से सड़ चुकी थी। इस शव पर भी उसी रस्सी के निशान मिले, जिससे हरिओम ने फांसी लगाई थी।