News NAZAR Hindi News

कलक्ट्रेट भवन बनेगा ग्रीन बिल्डिंग, सोलर पावर संयंत्र लगेगा

नरसिंहपुर। कलेक्ट्रट बिल्डिंग नरसिंहपुर में 100 किलोवाट का सोलर पावर संयंत्र लगाया जाएगा। यह संयंत्र भवन की छत पर लगेगा। सूर्य की किरणें से विद्युत बनेगी। इस बनने वाली विद्युत से कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों को विद्युत की आपूर्ति होगी।

जिला कलेक्टर डॉ.आर.आर. भोंंसले ने गुरुवार को भगवान सूर्यदेव का पूजन कर संयंत्र लगाने के कार्य का शुभांरभ किया। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अरविन्द चौबे, अपर कलेक्टर जे. संजीव लकरा, डिप्टी कलेक्टर वंदना जाट, कार्यपालन यंत्री इमरान खान, अक्षय ऊर्जा अधिकारी प्रभात कनौजे और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।


स्थापनाकर्ता इकाई लायन रिन्यूवल इनर्जी इंडिया के डायरेक्टर अमित शर्मा ने बताया कि संयंत्र से साल भर में औसत 12000 यूनिट विद्युत प्रतिमाह का उत्पादन मिलेगा। इससे कलेक्टर कार्यालय परिसर में सभी विभागों को ग्रीन विद्युत प्रदान की जाएगी।