इंदौर। कोरोना संकट काल में भी ऑनलाइन फ्रॉड की वारदातें जारी हैं। शातिर लोग कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। लॉकडाउन में ऑनलाइन रसोईं का सामान मंगवा रही एक महिला को ठगी का शिकार बना लिया।
हुआ यूं कि राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्र में रहने वालीं प्रिया दीक्षित ने डी मार्ट से कुछ समय पहले रोजमर्रा के सामान का ऑर्डर किया था, लेकिन सामान नहीं आने पर उन्होंने नंबर ढूंढकर डी मार्ट पर फोन लगाया तो उन्हें कहा गया है कि आप नए ग्राहक हैं। अत: आपको कुछ प्रोसेस पूरी करनी होगी।
इसी बीच, उनसे कार्ड नंबर और एक्सपायरी डेट भी पूछी गई। चूंकि सामान नहीं आने से मानसिक रूप से परेशान प्रिया कुछ समझ पातीं इससे पहले ही उनके खाते से पहले 19 हजार 999 रुपए और फिर 20 हजार निकल गए। 40 हजार की चपत खाने के तुरंत बाद प्रिया ने पुलिस को शिकायत दी है।