कटनी। कटनी जिले में आरोग्य सेतू ऐप में गलत जानकारी देने से हड़कंप मच गया। दरअसल यहां एक युवक ने आरोग्य सेतू ऐप में गलत जानकारी दे दी। जिसके चलते कुछ ही देर में करीब डेढ़ दर्जन लोगो के पास कोविड-19 का संदिग्ध केस नजदीक होने की सूचना मिली। जिसके चलते लोगों में हड़कंप मच गया।
जिले के बड़वारा में परसैल गांव के एक युवक ने अपने मोबाइल में आरोग्य सेतू ऐप में गलत जानकारी भर दी। जिसके अनुसार आरोग्य सेतू ऐप ने उस युवक के आसपास के करीब 15 लोगों को यह मैसेज कर दिया, कि आपके आस पास कोरोना संदिग्ध है। जैसे ही ये मैसेज लोगों के मोबाइल में आया, तो सभी लोगों ने आनन फानन में कोरोना रैपिड रिस्पांस टीम को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कोरोना रैपिड रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और युवक की जांच की गई। तब जाकर ये खुलासा हुआ कि युवक ने अपने मोबाइल में लोड आरोग्य सेतु एप में गलत जानकारी दी थी। जिसके चलते लोग दहशत में आ गए। मामला जिले के बड़वारा थाना एरिया के ग्राम परसैल का है ।