Breaking News
Home / breaking / आग फ्रांस से भोपाल पहुंची, हजारों मुसलमानों ने निकाली रैली

आग फ्रांस से भोपाल पहुंची, हजारों मुसलमानों ने निकाली रैली

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों के खिलाफ हजारों की संख्‍या में मुस्लिमों ने प्रदर्शन किया। 
 
भोपाल मध्य सीट से विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में हजारों की संख्‍या में लोग रैली में जुटे थे। रैली में लोगों ने विरोध प्रदर्शन के साथ ही फ्रांस के राष्ट्रपति से माफी की मांग की गई। हाथों में तख्तियां लिए लोग मैक्रों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन

 रैली में कोरोना वायरस गाइड लाइंस का खुला उल्लंघन किया गया। रैली में मौजूद लोगों ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन किया न ही मुंह पर मास्क लगा रखे थे। तलैया थाना पुलिस ने विधायक आरिफ मसूद समेत 200 अज्ञात लोगों पर कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है।
दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह प्रदेश शांति का टापू है और शांति भंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
चौहान ने फ्रांस की सरकार के खिलाफ यहां प्रदर्शन की खबरों के सिलसिले में ट्वीट करते हुए कहा कि इस मामले में भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो कोई हो।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …