बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र के ग्राम वलन में आंधी तूफान में उड़ जाने के चलते डेढ़ वर्षीय एक मासूम बालक की मृत्यु हो गई है।
पाटी के थाना प्रभारी संतोष सांवले ने बताया कि बीती रात क्षेत्र में आंधी तूफान के साथ हो रही बारिश के चलते ग्राम वलन में आदिवासी फोगरा की टीन शेड लगी झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसका टीन शेड करीब 200 मीटर दूर उड़ कर जा गिरा।
इस दौरान फोगरा तथा उसकी पत्नी गृहस्थी का सामान समेट रहे थे और उनका पुत्र पोटली नुमा झूले में झूल रहा था। घटना के चलते टीन शेड से बंधे झूले में सो रहा डेढ़ वर्षीय विकेश भी उड़ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
विकेश के पिता तथा मां ने किसी तरह उसे ढूंढा व पुलिस को सूचना दी। क्षेत्र में मकानों, विद्युत पोलों और वृक्षों के भी क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना है।