उज्जैन। मंगलनाथ जोन में अव्यवस्थाओं से आक्रोशित साधु-संत मंगलवार को सडक़ पर धरना देकर बैठ गए। काफी देर तक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मान-मनुहार कर उन्हें मनाया।
सिंहस्थ निर्माण कार्यों में हो रही देरी, अव्यवस्थाओं और भूखंड आवंटन में हुई गड़बडिय़ों को लेकर साधु-संत नाराज हैं। इसी बात को लेकर मंगलवार को तेरह भाई त्यागी संप्रदाय के 50 से अधिक साधु-संत आक्रोशित हो गए और उन्होंने मंगलनाथ जोन में सडक़ पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। साधु-संतों का आरोप था कि उन्हें नाले के समीप भूखंड आवंटित किया गया है। जहां काफी अव्यवस्थाएं और दुर्गंध आ रही है। उन्होंने इस समस्या से संबंधित अधिकारियों को अवगत भी कराया था। बावजूद इसके अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। इससे आक्रोशित होकर साधु-संत धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और अपर कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी तुरंत धरना स्थल पर पहुंचे और साधु-संतों को आश्वासन दिया और मान-मनुहार कर धरना समाप्त कराया।