Breaking News
Home / breaking / अदालत से निकले जज साहब अचानक हुए लापता, पुलिस तलाश में जुटी

अदालत से निकले जज साहब अचानक हुए लापता, पुलिस तलाश में जुटी

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में पदस्थ एक न्यायाधीश के अचानक लापता हो जाने के एक दिन बाद भी उनका पता नहीं चल सका है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार न्यायाधीश आरपी सिंह की पत्नी कृष्णा ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके पति ड्यूटी के उपरांत अदालत से कहीं चले गए हैं, जिनका अब तक पता नहीं चल सका है।

कृष्णा सिंह भी न्यायाधीश है, उनके मुताबिक उनके लापता पति की तबियत ठीक नही है और करीब दो माह से उनका इलाज भी चल रहा है।

सिविल लाइन पुलिस ने लापता जज के संबंध मे एक इश्तहार जारी कर सूचना देने की अपील की है कि जिस किसी सज्जन को दिखे थाना सिविल लाइन थाने पर फोन कर सूचित करने का कष्ट करें।

जानकारी के मुताबिक न्यायाधीश आरपी सिंह सुबह 10 अपने जीजा के साथ कोर्ट पहुंचे थे। करीब 11 बजे उन्होंने कोर्ट के एक कर्मचारी को किसी काम से अपने घर भेजा था। फिर 15 मिनट बाद पत्नी को मैसेज भी भेजा था, जिसमे उन्होंने लिखा था-आई एम कमिंग बैक, और गायब हो गए।

जज आरपी सिंह शहडोल जिले के रहने वाले हैं। वह पिछले दो महीने से अपनी बीमारी की वजह से छुट्टी पर थे। अवकाश के बाद सोमवार को ही उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन की थी।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …