भीलवाड़ा। नामदेव समाज के संजय कालोनी विधुतनगर सन्त नमादेव भवन स्थित “श्री विट्ठल नामदेव मंदिर ” पर विट्ठल भक्त सन्त नामदेव जी महाराज का देवउठनी एकादशी को 751 वां जन्मोत्सव बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में विशेष साजसज्जा की गई ।
श्री विट्ठलहरि श्री नामदेव महाराज ,हनुमान जी ,माता सरस्वती ,दुर्गा माता ,दत्तात्रेय स्वामी एवम् शिव परिवार को आर्कषक मनमोहक श्रंगार धराया गया । मन्दिर परिसर को भी फूल मालाओ ,आकर्षक लाइटिंग और रंगोली व गुब्बारों से सजाया सवारा गया।
श्री विट्ठल रामायण मंडल के सत्यनारायण जी ठाड़ा ,गोविन्द जी डिडवानिया सत्यनारायण जी गोठवाल, श्रीमती सीता देवी सर्वा ,कांता जी सर्वा, प्रेम देवी साहु ,मायादेवी गोठवाल ,अनिता जी ,ने मीठे -मीठे भजनो का गायन किया । ” कुण जाने या विट्ठल थारी महिमा न्यारी रे ,छोटो सो नामदेव थारो बण्यो पुजारी रे “” लेजा लेजा रे भरतार माने विट्ठल के दरबार” “हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो” भजनों की प्रस्तुति पर भक्तजन झुम उठे।
भजनों के पश्चात 5.15.बजे भगवान विट्ठल नामदेेव महाराज की 101 झगमग दीपको से महाआरती समाज बंधुओं के द्वारा की गई।
अध्यक्ष शिवप्रसाद जी बूलिया ने सभी समाजबन्धुओ को आराध्य सन्त शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की 751 वी जयन्ती पर शुभकामनाएं एवम बधाई दी ।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद का वितरण श्री विट्ठल नामदेव जी के जयकारो के साथ किया गया ।