न्यूज नजर डॉट कॉम
भीलवाड़ा। संत नामदेव भवन संजय कॉलोनी विधुतनगर में मंगलवार को श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में ज्ञानोदय दिवस बसन्त पंचमी का पर्व बड़ी धूमधाम ,ठाठबाट एवम् हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
भवन एवम मंदिर को फूलमालाओं एवम आकर्षक लाइटों से सजाया गया ।भवनपरिसर में नामदेव जी के चित्रों की आकर्षक झांकी सजाई गई ।
सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे 12 बजे तक मंदिर में बिराजति श्री विठ्ल नामदेव जी महाराज एवम् शिव भगवान् का वेद मंत्रो से पूजा अर्चना के साथ दुग्धधारा अभिषेक किया गया ।
अभिषेक के बाद में श्री विट्ठल भगवान,श्री नामदेव जी का मनमोहक नयनाभिराम श्रृंगार कराया गया।
देखें वीडियो
बाद में भवन परिसर में हवनयज्ञ किया गया जिसमे सभी समाज बंधुओ ने श्री नामदेव समाज में एकता ,अखण्डता ,सभी की सुख शांति के लिये आहुतिया दी गई । हवन की पूर्णाहुति के पश्चात श्री ठाकुर के सम्मुख छप्पनभोग की झांकी सजाई गई एवम नामदेव भगत सत्यनारायण जी ठाड़ा के द्वारा गणपति वंदना की गई ।
इसी के साथ व सत्यनारायण जी ठाडा, गोविन्द जी डिडवानिया,ओम प्रकाश जी बूलिया प्रेम देवी , अनिता जी अग्रवाल,सत्यनारायण जी गोठवाल , ने मीठे मीठे भजन की स्वरलहरियां से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
प्रथम निमंत्रण आपको गजानन सरकार, बेगा पधारो मारा पण्डरपुर रा धणिया , मोर बोले रे पपैया बोले रे मारा सतगुरू आया पावणा पपैया बोले रे , कुण जाणे या विट्ठल थारी महिमा न्यारी रे छोटो सो यो नामदेव थारो बण्यों पुजारी रे , आओ आओ साँवरिया बेगा आओ छप्पन भोग तैयार जी , नखरो छोङ दे साँवरिया लाया छप्पन भोग तैयार नखरो छोड़ दे ,बाबा श्याम के दरबार मची रे होली बाबा श्याम के , रंग मत डाले रे साँवरिया, “थाली भर कर लाई रे खीचड़ो ऊपर घी की बाटकी “” वारी जाऊ रे बलिहारी जाउ रे मारा सतगुरु आँगनिय आये’ विट्ठल के दरबार पंढरपुर दरबार लेजा लेजा माना।
है गुरुदेव सहारा दो डूब रहे है किनारा दो। इस कायक्रम में दिनेश जी डिडवानिया द्वारा सुन्दर ढोलक वादन किया गया ।
भजनों के पश्चात श्री विट्ठल नामदेव जी महाराज की महाआरती सभी समाज बंधुओ द्वारा की गई । आरती पश्चात ठाकुर जी को जयकारों के साथ विविध प्रकार के छप्पन मेवे मिष्ठान का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया । सरंक्षक श्री ओम प्रकाश जी बूलिया ने श्री नामदेव जी महाराज के महान व्यक्तित्व व चमत्कारो के बारे में विस्तार से बताया।
अंत मे अध्यक्ष शिवप्रसाद बूलिया ने बसन्त पंचमी उत्सव में पधारे हुए समाज बंधुओं एवम आयोजन में सहयोग दाताओ का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में समाज के युवा ,पुरुष,एवम महिलाएं उपस्थित रहे।