News NAZAR Hindi News

VIDEO : नामदेव समाज ने श्रावण उत्सव हर्षोउल्लास से मनाया 

 

न्यूज नजर डॉट कॉम

भीलवाड़ा। नामदेव समाज सेवा संस्थान (टांक क्षत्रिय) भीलवाडा के तत्वाधान में श्रावण महोत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस दिन मंदिर में भगवान श्री विट्ठल एवम आराध्य देव श्री नामदेव जी महाराज का विशेष सृंगार किया गया। श्रावनोत्सव में खेलकूद प्रतियोगिताएं, प्रतिभा सम्मान, आकर्षक लक्की ड्रॉ, एवम नवीन नगर कार्यकारिणी का शपथग्रहण का कार्यक्रम रखा गया ।

देखें वीडियो

प्रातः 9.30 बजे से 11.30 बजे उपस्थित समाज बंधुओं ने गरम जलेबी ,उपमा अचार, आलूबड़े का नाश्ता लिया। व्रत उपवास वालो के लिए फलाहारी नाश्ते की व्यवस्था भी रखी गई ।  

 दिन में 12.15 बजे से 2.30  बजे तक विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।  महिला, बच्चों व पुरुषो की कुर्सी रेस, जलेबी रेस ,चम्मच रेस, मेहंदी प्रतियोगिता रखी गई । 5 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के सभी छोटे ,बड़े समाजबंधुओं ने अतिउत्साह और उमंग से भाग लिया । 

 दोपहर 3 बजे से पारितोषित एवम शपथग्रहण समारोह का शुभारंभ श्री नामदेव विट्ठल भगवान के समक्ष अतिथियों ने पुष्प अर्पित , दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छोटे बच्चों द्वारा ईश वंदना की गई।  

ये थे अतिथि                    

 श्रावणोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक नगेन्द्र तोलम्बिया, विशिष्ट अतिथि  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक शिवप्रकाश हरगण, राजस्थान लेखा सेवा अधिकारी डाॅ. टीना रोलानिया, संस्थान संरक्षक ओमप्रकाश बूलिया, गोपाल पोखरा तथा शिवप्रकाश बुलिया एवम चुनाव अधिकारी रामेश्वर तोलम्बिया रायपुर, भवरलाल तोलम्बिया आगूचा, मदनलाल लुंडर बेंगू, ओमप्रकाश रुणवाल मांडल,  लादूलाल डिडवानिया सांगानेर थे।

 संस्थान अध्यक्ष शिवप्रसाद बूलिया एवम वरिष्ठ समाजबंधुओं के द्वारा अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर, स्मृति-चिन्ह भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया ।

 दिलाई शपथ

मुख्य निर्वाचन अधिकारी इंजीनियर रामेश्वर लाल तोलम्बिया ने संस्थान के अध्यक्ष- शिवप्रसाद बूलिया एवम कार्यकारिणी के वरिष्ठ -उपाध्यक्ष शांतिलाल छापरवाल, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती कौशल्या भाटिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष-कन्हैयालाल रोलानिया, गोविंद डिडवानिया, राजेन्द्र छापरवाल, मंत्री- संदीप लुंडर, संगठन मंत्री -पवन सर्वा , कोषाध्यक्ष- दिनेशकुमार पिला , युवा प्रकोष्ठ संयोजक -पंकज रुणवाल, महिला प्रकोष्ठ संयोजक – श्रीमती मीना भाटिया  को शपथ दिलाई। संस्थान सरंक्षक एवम अतिथिगण द्वारा नवीन कार्यकारिणी को दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया ।

किया पुरस्कृत

            पारितोषित वितरण में खेलकूद प्रतियोगिताओ में विजेता प्रतिभागियों, समाज की मेघावी प्रतिभावों एवम लक्की ड्रा में 10 विजेताओं का मुख्य अतिथियों ने दुपट्टा पहनाकर, प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सम्मानित प्रतिभाएं :- कक्षा 10 वी के- केशव बूलिया 94%, प्रणय केलानी 93.80%, किंशुक भाटिया 93.80%, हर्षित बुला 92%, तुषार कावलिया 86.50%, स्नेहा टेलर 85.20%, गरिमा टेलर 80%, ।

कक्षा 12-गर्विन पोखरा 91.40%, खुशी बुला 91.20%, कुसुम टेलर 85.20%, पल्लवी बुलिया 80.60%, लोकेश ठाड़ा 80.60%, प्रिया रुणवाल 79.80%, इशिता टेलर 78.60%, बाबूलाल तोलम्बिया 76.20%, हर्षवर्धन टेलर 74.60%। योगेश छापरवाल BTech (civil )79%, तुषार पोखरा BTech, आरजू कावलिया यूजीसी नेट 94.60% , सरिता (gnm) 82.53%, ।                          

 निशा हरगण ( जिम्नास्टिक), पायल गोठवाल को अंतरराष्ट्रीय ड्रॉप रा बॉल प्रतियोगिता ल, बांग्लादेश में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया ।

 

    इन्होंने जीते इनाम            

 खेलकूद प्रतियोगिताओं में मेहन्दी प्रतियोगिता में प्रथम-श्रीमती जान्हवी बूलिया, द्वितीय-श्रीमती मोनिका बूलिया, तृतीय-छवि बूलिया। जलेबी रेस में प्रथम-अयाती टेलर, द्वितीय- शुभम हरगण, तृतीय नन्दिनी सर्वा । चम्मच रेस 5 से 10 वर्ष वर्ग में प्रथम-धर्मिष्ठा टेलर, द्वितीय- यश टेलर, तृतीय-अभिनव रुणवाल, 11 से 15 वर्ष वर्ग में प्रथम-आराध्या टेलर, द्वितीय-पलक टेलर, तृतीय-रोहित बूलिया। चम्मच रेस महिला वर्ग में प्रथम-छवि बुलिया, द्वितीय-श्रीमती सरोज बूलिया, तृतीय-श्रीमती कृष्णा हरगण । पुरुष वर्ग में सत्यनारायण टेलर प्रथम रहे। इसी तरह कुर्सी रेस में 5 से 10 वर्ष तक में प्रथम -आरुही सर्वा,द्वितीय-निष्ठा टेलर, तृतीय-यशश्वी टेलर ।11 से 15 वर्ष तक में प्रथम-विकास टेलर, द्वितीय-अक्षिता सर्वा, तृतीय-अर्पित डिडवानिया । महिला वर्ग में प्रथम-शकुन्तला छापरवाल, द्वितीय-मार्टिना तोलम्बिया, तृतीय-कुसुमलता टेलर , कुर्सी रेस पुरुष वर्ग में प्रथम-लक्की बूला, द्वितीय- यश बुला, तृतीय-ललित हरगण रहे। इन्हें अतिथियों ने ट्राफी, दुपट्टा व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

  

यह दी सीख

समारोह में नागेन्द्र तोलम्बिया, डाॅ. टीना रोनालियां, शिवप्रकाश हरगण, अध्यक्ष शिववप्रसाद बूलिया व संरक्षक ओमप्रकाश बूलिया ने संबोधित करते हुए शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि बच्चे पढाई पर पूरा ध्यान देवें, अपनी इच्छा शक्ति को दृढ़ रखें तो निश्चित सफलता प्राप्त की जा सकती है। कभी हौसला नहीं छोडना चाहिए।  उन्होंने कहा कि वर्तमान युग पढाई का युग है। पढाई करके परिवार, समाज व देश की प्रगति करके अपना नाम रोशन करें। हम भी कितनी सीढियां पार कर इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि समाज की अच्छी प्रतिभाओं के लिए तन, मन व धन से हर समय तैयार हैं।

 

  इस अवसर पर पालडी स्थित बाल सुधार गृह (राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह में छोटे छोटे बच्चों को जरुरी सामान भेंट करने पर संस्थान के युवा अध्यक्ष पंकज रुणवाल सहित उनकी पूरी टीम का स्वागत किया। 

लक्की ड्रॉ

 बाद में लक्की ड्रा निकाला गया। इसमें प्रथम राजेश छापरवाल, द्वितीय कमला देवी डीडवाणियां, तृतीय अयाती टेलर, चतुर्थ ध्रुव टेलर, पंचम  लक्ष्य तोलम्बिया, षष्ठम श्रीमती चंदादेवी, सप्तम धर्मेन्द्र नामदेव, अष्ठम हेमन्त मोयल, नवम आरोही सर्वा तथा दशम अभय कीजडा को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। लक्की ड्रा के सभी ईनाम शिवप्रसाद, गोपाल बूलिया की तरफ से इनके पिता स्व: मूलचंद बूलिया की स्मृति में प्रदान किए गए ।

   सम्मान समारोह के बाद सभी समाजबंधुओं ने सामूहिक भोजन प्रसाद (रबड़ी के मालपुए, खीर, पकौडी, मिक्स सब्जी और दाल ) किया।

          कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिताओं का सफल संचालन श्रीमती मीना भाटिया, शांतिलाल छापरवाल किया।

       अंत में श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष शिवप्रसाद बूलिया ने आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। महोत्सव में बुजुर्ग, युवक, युवतियां, बच्चे सहित सैकड़ों की तादाद में समाजजन उपस्थित थे।