उज्जैन। सिंहस्थ महाकुंभ में सेवाकार्य के लिए नामदेव समाज विकास परिषद मध्यप्रदेश को भूमि आवंटन हो गया है। कार्यक्रम मेला अधिकारी ने आवंटन पत्र जारी किया। समाजबंधुओं ने बताया कि नामदेव समाज को श्री शंकराचार्य के पांडाल के ठीक पास वाली जगह आवंटित हुई है।
सेवा का अनोखा सुझाव
समाजबंधुओं ने सुझाव दिया है कि सिंहस्थ महाकुंभ में नामदेव समाजबंधुओं को सेवा का अनोखा अवसर मिला है। कुंभ में कई श्रद्धालु नंगे पैर भी आते हैं। अगर नामदेव समाज के लोग उन्हें कपड़े के जूते (पैतानी) तैयार कर भेंट करें तो पुण्य मिलेगा। दरअसल नामदेव समाज के कई लोग सिलाई का कार्य करते हैं। वे अगर कपड़े के जूते तैयार कर कुंभ में श्रद्धालुओं को भेंट करेंगे तो देश-दुनिया में नामदेव समाज का नाम होगा, अलग पहचान बनेगी। साथ ही श्रद्धालु भी दिल से आशीर्वाद देंगे।