News NAZAR Hindi News

सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए कमेटियां गठित

समाजबंधुओं ने दिए सुझाव, व्यवस्था पर चर्चा
10 मार्च को पुष्कर में होगा सम्मेलन
पुष्कर। संत नामदेव छीपा समाज सेवा संस्थान, पुष्कर की ओर से 10 मार्च 2017 को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए उप समितियों का गठन किया गया है। पुष्कर स्थित नामदेव विट्ठल मंदिर पंचायत भवन छीपान् में संस्था अध्यक्ष पुखराज नागर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें समाजबंधुओं ने सम्मेलन को लेकर अपने अमूल्य सुझाव दिए।
मंत्री प्रहलाद दौसाया ने बताया कि बैठक में सम्मेलन की व्यवस्थाओं के लिए उप समितियों का गठन किया गया। साथ ही नामदेव समाज के सभी घटक छीपा गहलोत, टाक दर्जी, रोहिल्ला व भावसार के वैवाहिक जोड़ों के पंजीयन का निर्णय लिया गया।
उन्होंने समाज की सभी खापों से वैवाहिक जोड़ों का इस विवाह सम्मेलन के लिए पंजीयन कराने का आग्रह किया है।

 
ये बनीं उप समितियां व संयोजक
-कैलाशचंद तोणगरिया किशनगढ़: आवास, पंजीयन व पूछताछ
-कैलाश बंवल्या पुष्कर : कलश यात्रा
-ओमप्रकाश अमरवाल केकड़ी : टेंट, विद्युत, जल व्यवस्था
-आसकरण बंवल्या पुष्कर : भोजन निर्माण व वितरण
-गोविंदराम गोठानिया ढसूक : स्टेज, विवाह पाणिग्रहण
-बालूराम बाकलीवाल ब्यावर : प्रचार प्रसार व धन संग्रह
-जगदीश चंद्र दोसाया अजमेर : क्रय विक्रय एवं लेखा