Breaking News
Home / breaking / सादगी से हुई भगवान जगमोहन की पूजा, कोविड गाइड लाइन की पालना

सादगी से हुई भगवान जगमोहन की पूजा, कोविड गाइड लाइन की पालना

पाली। मारवाड़ जंक्शन के नजदीक स्थित बारसा धाम में मोक्षदा एकादशी पर श्री जगमोहन जी भगवान के मन्दिर मेंं सादगी से

पूजा अर्चना की गई। हर साल नामदेव समाज की ओर से धूमधाम से दो दिवसीय मेला भरता है लेकिन इस बार कोरोना के कारण मेला औपचारिक रहा। सभी कार्यक्रम सरकारी गाइड लाइन अनुसार पालना करते हुए संपन हुए।
 कार्यक्रम में पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित राम किशोर डेरे वाले जयपुर,  बारसा सरपंच ओमप्रकाश बोगोरीया की विशेष उपस्थिति रही। इस मौके पर कोरोना जागरुकता अभियान रैली निकालकर मास्क वितरण किए।  भगवान का श्रृंगार आरती कर प्रसाद वितरण किया।
 कार्यक्रम में सीताराम टांक, पूरण चंद परमार सुरेश टेलर, भवर परिहार, गिरधारी टांडी,  मूलजी गेहलोत रमेश परमार, जगन्नाथ जसरासर, रूप चन्द खामच्या, चंपालाल भाटी, देवजी गेहलोत, जगदीश जासाल, ओमप्रकाश अलवर, मनोहर भाटी, मानक जी यशवंत मेडतवाल, कैलाशजी, कृष्णा गोपाल पाटनेचा,  हिम्मत परिहार आदि मौजूद रहे।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …